बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के दो घरों से चोर नगदी समेत लाखों के जेवरात चुराकर चम्पत हो गये। चोरी के दोनों मामले मे अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना क्षेत्र के सुबरहा गांव निवासी विनोद कुमार के घर में सहन के चैनल का ताला तोड़कर घुसे चोर आलमारी एवं बक्से में रखा लाखों रूपए का जेवरात, 12 हजार रूपए नगदी चुराकर चम्पत हो गए। मामले में पुलिस को पीड़ित ने तहरीर दी। बताया कि घर के सभी सदस्य बाहर सोये हुए थे। इस बीच चोर घर के सहन में लगे चैनल का ताला तोड़कर घर में घुस गए। कमरे में रखी आलमारी और बक्से का लाक, ताला तोड़कर उसमें रखा जेवर, नगदी चुरा ले गए। सुबह उठने पर चैनल का ताला टूटा मिलने और कमरे में रखी आलमारी एवं बक्से का सारा सामान बिखरा पड़ा मिलने पर चोरी की जानकारी हुई।
वहीं मरौटी पाण्डेय गांव निवासी दुर्गा प्रसाद पाण्डेय के घर में छत के रास्ते घुसे चोर कमरे में रखे बक्से का ताला तोडकर उस में रखा जेवरात उठा ले गये, चोरी की परिजनों को भनक तक नहीं लगी। दूसरे दिन जगने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने जांच पड़ताल कर जानकारी ली। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
