बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ छेडखानी करने के मामले में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी 21 वर्षीय बेटी हर्रैया सीएचसी मेन रोड पर शाम करीब 3 बजे घर जाने के लिए साधन के इंतजार में खड़ी थ्ज्ञी। इस बीच कार से आए बेलाड़े शुक्ल गांव निवासी विशाल चौहान ने उसकी बेटी का हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़खानी की। बेटी के हल्ला मचाने पर आरोपी ने गाली और जानमाल की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
