बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 21 वर्षीय एक युवती ने गांव के ही एक युवक पर छेड़खानी करने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव निवासी 23 वर्षीय सिद्दकी आलम उर्फ शाह आलम आए दिन उसका पीछा करता है। किसी तरह वह उससे बच कर निकलती है। आरोप लगाया है कि 30 अप्रैल को लाइब्रेरी से पढ़कर आते समय आरोपी ने उसके साथ छेडखानी की, उसके विरोध करने पर उसके ऊपर थूक दिया। इसके बाद एक मई को स्कूल से आते समय आरोपी ने उसे फिर से रोक कर छेड़खानी की। गले के दुप्पटे को पकड़कर गलत नीयत से उसे सड़क के नीचे ले जाने लगा। उसके हल्ला गुहार मचाने पर राहगीरों के आ जाने से उसकी इज्जत बची। इसके बाद आरोपी ने गाली और धमकी दी। कहा कि यदि वह उसका कहना नहीं मानेगी तो उसे पढ़ने नहीं देगा और जान से मार देगा। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
