बजरंगी लाल जायसवाल
बस्ती। भानपुर तहसील क्षेत्र के कोहड़ा गांव में गड़ही की जमीन पर हुए अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चला। गड़ही की जमीन पर बने मकान को ध्वस्त कराया गया। इसे लेकर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जाधारियों में हड़कम्प की स्थिति रही। ध्वस्तीकरण कार्यवाही देख रहा एक बुजुर्ग देखते ही देखते गश खाकर गिर पड़ा, जिसे पानी का छींटा मारकर होश में लाया गया, इसके बाद उसके परिजन उसे लेकर घर चले गए।
बता दें कि कोहड़ा गांव में स्थित सरकारी गड़ही की जमीन गाटा संख्या 671 की भूमि पर गांव निवासी बब्बू ने अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनवा लिया था। सरकारी गड़ही की जमीन पर अवैध कब्जा मामले में गांव निवासी मो. उमर ने पहले अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन जब गड़ही की भूमि कब्जा मुक्त नहीं हुई तो उसने हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया, जिसमें उसने स्टेट आफ यूपी व अन्य को पक्षकार बनाया। हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए सरकारी गड़ही की जमीन पर अतिक्रमण कर हुए निर्माण को खाली कराए जाने का 21 मई को आदेश पारित किया। 23 मई से पूर्व अतिक्रमण हटाकर शपथ पत्र जारी करने का निर्देश दिया। इसके बाद एसडीएम भानपुर ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर हुए निर्माण को हटाए जाने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों की डयूटी लगाई। सोनहा थाना प्रभारी से अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान पुलिस फोर्स के साथ उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया। एसडीएम के आदेश बाद 22 मई गुरूवार को नायब तहसीलदार रामनगर कृष्ण मोहन यादव, राजस्व निरीक्षक अरविन्द उपाध्याय, जर्नादन चौधरी, सोमनाथ मिश्र, लेखपाल लाखन सिंह, ऋषभ श्रीवास्तव, मिथलेश कुमार, वीरेन्द्र नाथ मौर्य, जय प्रकाश वर्मा, पंकज त्रिपाठी, रवि पाण्डेय, वीरेन्द्र कुमार, शिव कुमार राम, मयंक अभिषेक सिंह, मंटू शर्मा, शिव कुमार कमल, राम बहादुर यादव,एसओ सोनहा मोती चन्द, चौकी प्रभारी असनहरा रितेश कुमार सिंह सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। अवैध निर्माण को ढहाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान गड़ही की जमीन पर अवैध रूप से मस्जिद कमेटी द्वारा बनवाए गए शौचालय और स्नानघर को भी ध्वस्त कराया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। एक बुजुर्ग ग्रामीण ऐनुल्लाह इस दौरान गश खाकर गिर पड़ा, जिसे पानी का छींटा मारकर होश में लाया गया, इसके बाद उसके परिजन उसे लेकर घर चले गए।
