बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वानगर टोल प्लाजा के पास चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। एसपी अभिनन्दन ने पुलिस टीम के साथ मड़वा नगर में एक मकान पर छापामारी की। पुलिस की छापामारी से हड़कम्प मच गया। मौके से संदिग्ध हालत में 14 लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों में 9 युवतियां, महिलाएं और पांच पुरूष शामिल है। जिन्हे पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया। मौके से भारी मात्रा में कंडोम व अन्य अवांछित बस्तुए बरामद हुई है।
एसपी अभिनन्दन ने बताया कि सूचना मिली थी कि मकान में संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही है। यहां सेक्स रैकेट चलने की सूचना बाद छापा मारा गया। मौके से कुछ संदिग्ध मिले है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ और जांच बाद मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस अनुरूप आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि टोल प्लाजा के निकट स्थित मकान में सेक्स रैकेट चलने की काफी समय से चर्चा थी। इससे पूर्व भी पुलिस ने छापामारी की थी, लेकिन इसकी भनक सेक्स रैकेट संचालकों को पहले ही लग गई थी। इस कारण मौके से कुछ हाथ नहीं लगा था। कुछ समय के लिए यहां गतिविधियां ठप हो गई थी। मकान पर ताला लग गया था, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में जाने के बाद यहां फिर से अवांछित गतिविधियां संचालित हो गई थी।
