बस्ती। परसरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक इंटर कालेज में पढ़ने वाली किशोरी के साथ छेड़खानी करने, उसका हाथ पकड़कर खीचने, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोरी की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी नाबालिग बेटी स्कूल से पढ़कर घर वापस आ रही थी। इस बीच दुर्गा मंदिर बस स्टाप के पास परसरामपुर निवासी मुबारक अली ने उसकी बेटी की साईकिल को रोककर उसके साथ छेड़खानी की, विरोध करने पर गाली देते हुए उसका हाथ पकड़कर खींचा, जिससे उसकी बेटी का कपड़ा फट गया। विरोध करने पर आरोपी ने उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी। बेटी ने घर आकर अपनी आपबीती बताई। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस, पाक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
