बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय कक्षा 11वीं की छात्रा के साथ छेड़खानी करने, उसके प्राइवेट पार्ट में उंगली डाल देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां के अनुसार वह लखनऊ में रहकर नौकरी करती है। 13 मार्च को उसकी कक्षा 11 में पढ़ने वाली बेटी लखनऊ से गांव आई है। आरोप लगाया कि गांव निवासी एक महिला की बहन का बेटा धर्मेन्द्र अपनी मौसी के घर आया था। उसकी बेटी के लखनऊ से आने के बाद से ह ीवह उसके पीछे पड़ गया । 19 मार्च की रात करीब 10.30 बजे उसकी बेटी अपने घर से निकलकर बाहर टायलेट के कमरे में जा रही थी कि आरोपी ने उसे पकड़ लिया, उसके साथ छेडखानी करते हुए उसकी गुप्तांग में उगली डाल दिया। आरोपी की इस हरकत से उसकी बेटी जोर से चिल्लाई तो उसे छोड़कर भाग निकला । जब दूसरे दिन सुबह उसकी बेटी शिकायत करने गई तो आरोपी, उसकी मौसी के परिवार वालों ने उसे गाली देते हुए मारा पीटा। बेटी की आपबीती जानने के बाद उसने इस बात की शिकायत वाल्टरगंज पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता की मां ने न्यायालय से गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी सहित छह के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत बलात्कार, मारपीट, धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
