बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के तिलकपुर मंदिर के पास सोमवार को दिन में करीब 11 बजे एक एसी बस चालक पर कुछ लोगो ने जानलेवा हमला कर दिया। कोटा से गोरखपुर जा रही बस को रोककर 4-5 लोगों ने चालक पर लाठी, डंडों से हमला कर दिया। बताया जाता है कि कोटा से बस में सवार एक यात्री से चालक की किसी से बहस हो गई थी, जिसके चलते तिलकपुर मंदिर के पास लाठी-डंडों के साथ चार- पांच लोग बस में घुस गए। चालक को पीटकर घायल कर दिया और झाड़ियों की तरफ भाग गए।
हमले के बाद यात्रियों ने घायल चालक को सड़क किनारे लिटाया।घटना से बस यात्री भी दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी। चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। नगर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।
