बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के बसुआपार मे ने राशन कॉर्ड बनवाने की बात को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के घर तलवार लेकर पहुंचकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नगर थाना क्षेत्र के बसुआपार निवासी सत्येन्द्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर मे आरोप लगाया है कि गाँव निवासी भारत भूषण सिंह उर्फ चुनौती सिंह शनिवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे राशन कॉर्ड बनवाने के बात को लेकर घर पर तलवार लेकर चढ गए। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने लगे। शोर सुनकर उसकी गर्भवती पत्नी ने घर का दरवाजा खोला तो तलवार से उस पर वार कर दिया, हमले से बचने के लिए उसकी पत्नी बेड पर गिर गई। इसके बाद आरोपी ने घर में घुसकर उसकी पत्नी को मारा पीटा, जिससे उसे चोटें आईं। मामले की डॉयल 112पर सूचना दी गई, कुछ ही देर मे पुलिस पहुँच गई और तलवार बरामद कर आरोपी को लेकर थाना पर चली गई। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया।
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से तलवार भी बरामद किया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे न्यायालय रवाना किया गया।
