बस्ती । कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रतास उर्फ कप्तानगंज निवासी विद्यामती पत्नी विद्यासागर ने गांव निवासी नदीम व उसके कुछ अन्य साथियों पर आपसी कहा सुनी को लेकर मारने पीटने का आरोप लगाया है। न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि आरोपियों ने उसके पुत्र से सिगरेट लाने के लिए कहा। जिस पर उसने मना कर दिया। इस बात को लेकर आरोपियों ने उसके पुत्र को मारा पीटा, गाली दी। जब उसने उन्हे ऐसा करने से रोका तो जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए उसे अपमानित किया, जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया। इसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर कप्तानगंज पुलिस आरोपियों के खिलाफ बीएनएस व एससीएसटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है।
