बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के अहिरौली निवासी सुनील ने गांव के ही चार लोगो पर घर में घुसकर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि 9 मई को होने वाली शादी से पूर्व के कार्यक्रम के तहत 8 मई की रात करीब साढ़े आठ बजे उसके घर पर हल्दी पूजन का कार्यक्रम हो रहा था। इस दौरान उसके घर पर डीजे बज रहा था। पुरानी रंजिश को लेकर गांव निवासी मनऊर, सोनू, इसरार, कैफ गाली देते हुए उसके घर में घुस आए। मारा पीटा, शोर गुहार सुनकर गांव के लोग पहुंचे और बीच बचाव किया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की
