एडीजे ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

basti

बंदियों को विधिक सहायता और चिकित्सा पर जोर

बस्ती। अपर जिला जज प्रथम शिवचन्द ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। बंदियों को विधिक सहायता और उचित चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करने पर विशेष बल दिया। एडीजे ने किशोर और महिला बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। अधिक उम्र और बीमार बंदियों के लिए उचित चिकित्सीय व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल कौशल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर बंदियों को नियमित रूप से निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जा रही है। जमानत, रिमांड और विचारण के सभी स्तरों पर पैरवी की जा रही है।निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार , जेल के अधिकारी उपस्थित रहे।