रुधौली थाना क्षेत्र के छितही खुर्द गांव में सरकारी जमीन पर दबंगो का कब्जा है। अवैध कब्जा से जमीन को मुक्त कराने के लिए ग्रामीा अनेको बार आवाज उठा चुके है,लेकिन जिम्मेदार जमीन खाली कराने के प्रति उदासीन बने हुए है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। बता ग्राम प्रधान नीलम देवी तक डीएम से मिलकर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी। चक मार्ग, चकनाली, सड़क किनारे की बंजर भूमि पर हुए अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की थी। ग्रामीणों ने एसडीएम रुधौली से जनता दरबार में अवैध कब्जे की शिकायत कर उसे खाली कराने की आवाज उठाई, तहसील समाधान दिवस में भी लगातार दो तीन माह से शिकायत की जा रही है,लेकिन दबंगो का कब्जा बरकरार है।
दबाव, प्रभाव में अधिकारियों को गुमराह कर लगा दी जाती है रिपोर्ट
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर मौके पर राजस्व टीम पहुंचती है, लेकिन अवैध कब्जा करने वालों के प्रभाव में आकर जमीन को खाली दिखाकर अधिकारियों को गुमराह कर रिपोर्ट लगा देती है। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों का कहना है कि अवैध कब्जा का विरोध करने पर दबंग मारपीट करने पर उतारू हो जाते है। एक बार फिर से ग्राम प्रधान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस में डीएम को शिकायती पत्र देते हुए अवैध कब्जा खाली कराने, कब्जाधारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
पूर्व में भी कब्जा खाली कराने के लिए ग्राम प्रधान दे चुकी है शिकायती पत्र
ग्राम पंचायत छितही खुर्द की प्रधान नीलम देवी ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर दबंग मोती लाल व चंद्रिका प्रसाद के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। बताया कि चक मार्ग , चकनाली, सड़क की बंजर भूमि पर दोनों ने अवैध कब्जा कर रखा है। वर्ष 1994 –95 में चकबंदी के बाद से वे बंजर भूमि पर लगातार खेती कर रहे है और अब घर बनाने की फिराक में हैं।
जनता दरबार,समाधान दिवस में ग्रामीण लगातार उठा रहे आवाज
इसके पहले भी उपजिलाधिकारी रुधौली से जनता दरबार में ग्रामीणों ने शिकायत कर की थी, लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। तहसील समाधान दिवस पर भी दो तीन माह से लगातार भी शिकायत की जा रही है। लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला।
मारपीट पर उतारू हो जाते हैं अवैध कब्जाधारी
अभी कुछ माह पूर्व ग्राम पंचायत के विकास के लिए इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। इस दबंगों ने अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए लाठी डंडे से लैश होकर मारपीट भी किया था। शिकायत बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।दबंग के खिलाफ दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस रुधौली में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के समक्ष शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि दबंग चकरोड,चकनाली,बंजर,सहित अन्य सरकारी जगह पर कब्जा कर रखा है।
