बस्ती। नगर थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने, उसका गर्भपात करा देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में ससुर द्वारा अश्लील हरकत करते हुए कपड़ा फाड़ देने, गाली देने का भी आरोप लगाया है। मामले में आरोपी पति, सास, ननद, देवर, ससुर के खिलाफ तहरीर के आधार पर बीएनएस, डीपी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
