Basti: 15 हजार का इनामियां गिरफ्तार, पिता, पुत्र पर जानलेवा हमला करने में था वांछित

basti

बस्ती। हरैया थाना क्षेत्र के रजौली में पिता, पुत्र पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित मुख्य आरोपी को पुलिस ने संसारीपुर चैराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 15 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गड़ासा की भी बरामदगी की है। मामले में वांछित तीन अन्य की पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तारी कर चुकी है।बता दें कि रजौली निवासी आद्या प्रसाद शुक्ल और बिहरा लोहरपुरवा निवासी मनोज कुमार विश्वकर्मा के बीच ढाबे के पास से विद्युत पोल से केबिल जोड़वाने की बात को लेकर 21 जून को कहासुनी हुई थी। जिससे खार खाये बिहरा लोहरपुरवा निवासी आरोपी, उसके तीन पुत्रों व अन्य ने मिलकर ढाबा मालिक आद्या प्रसाद शुक्ल (76) उनके पुत्र अंजनी कुमार शुक्ल (37) पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया था। जिस समय हमला हुआ दोनो पिता, पुत्र ढाबे के बाहर बैठे थे। गंभीर स्थिति में दोनो को इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में भी हालत में सुधार न होता देख डाक्टर ने उन्हे लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया था, जहां उनका इलाज चल रहा है। मामले में आद्या प्रसाद शुक्ल के भाई ओम प्रकाश शुक्ल की तहरीर पर पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित बीएनएस की अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मुख्य आरोपी के तीन पुत्रों सत्य प्रकाश विश्वकर्मा ( 21), शत्रुधन विश्वकर्मा (उम्र 23), श्री प्रकाश (19) को 23 जून को गोभिया नहर पुलिया के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में वांछित मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी के लिए एसपी ने उस पर 15 हजार रूपए इनाम घोषित किया था। जिसे हर्रैया पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में गुरूवार को संसारीपुर चैराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।