बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह ने संकुल स्तरीय खेलों के बारे में प्रकाश डाला रहे। प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग, कूड़ी लाल रुंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज संत कबीर नगर, रघुवर प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज तेतरी बाजार सिद्धार्थ नगर की टीमों ने भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता के बाल वर्ग में सिद्धार्थनगर को प्रथम, किशोर और तरुण वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग की टीम प्रथम स्थान पर रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका विद्या मंदिर रामबाग की टीम ने तीनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

शतरंज प्रतियोगिता में भी सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका विद्या मंदिर रामबाग की टीमे प्रथम स्थान पर रही। बैडमिंटन में निर्णायक की भूमिका बृजेंद्र कुमार प्रजापति, कबड्डी में दीपक चौधरी, अंगद कुमार, अंबिकेश्वर दत्त ओझा रहे, शतरंज में नेहा पाण्डेय, आशुतोष मिश्र, आनंद ओझा निर्णायक रहे। निर्णायकों को अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
