बस्ती। निषाद समाज को पिछड़ी जाति की जगह अनुसूचित जाति का प्रमाण -पत्र जारी किये जाने की मांग को लेकर निषाद पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर जन प्रतिनिधियों, विधायकों, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग किया गया है कि निषाद समाज को अनुसूजित जाति की जगह सुविधा और प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराये जांय।
निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक निषाद ने बताया कि प्रदेश सचिव दीपू निषाद के नेतृत्व में विधायक महेन्द्रनाथ यादव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मराज निषाद के नेतृत्व में रूधौली विधायक राजेन्द्र चैधरी, आरएनईपी जिलाध्यक्ष निषाद के नेतृत्व मंें महादेवा विधायक दूधराम, अनिल निषाद जिला सचिव के नेतृत्व में कप्तानगंज विधायक कविन्द्र चैधरी ‘अतुल और जिलाध्यक्ष अशोक निषाद के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया।

बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संजय निषाद के आवाहन पर निषाद समाज को उनका अधिकार दिलाने के लिये पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है। मछुआ समुदाय की उप जातियों निषाद, केवट, मल्लाह, बिंद, कहार, कश्यप, रयकवार, धीवर, तुरहा को संविधान के अनुच्छेद 341 के अनुसार अनुसूचित जाति (एससी) का लाभ दिये जाने, पिछड़ी जाति की जगह एससी का प्रमाण-पत्र जारी करने, संविधान सम्मत समाधान हेतु इसे परिभाषित करने हेतु पार्टी निरन्तर संघर्षरत है। जनपद और तहसील स्तर पर मछुआ जातियों को एससी की जगह पिछड़ी जाति का प्रमाण-पत्र जारी किया जा रहा है जो गलत है। इसे रोका जाय। बताया कि विधायकों ने आश्वासन दिया है कि इस मसले को विधानसभा में उठाया जायेगा।
ज्ञापन देने वालों में यमुना निषाद, ज्ञान प्रकाश निषाद, धनपत निषाद, अनिल निषाद प्रभात निषाद, पिन्टू साहनी, मोनू निषाद, विनोद निषाद, रमेश निषाद, शिवशंकर श्रीवास्तव, लुद्दी, निषाद, विजय निषाद,लालमन निषाद, लालाराम निषाद, अखिलेश निषाद, रिकूं निषाद, यमुना प्रसाद, राजेश निषाद, सुनील निषाद, विनोद निषाद, दिलीप निषाद, पंकज निषाद, जितेन्द्र निषाद, मिथलेश निषाद सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
