Basti: बालिका, बालक वर्ग की खो- खो प्रतियोगिता में गोरखपुर की टीम का दबदबा

basti

बस्ती। बाबा गोविन्द कलहंस स्पोर्ट्स ग्रुप वाल्टरगंज के संस्थापक चन्द्रभूषण कलहंस द्वारा नारंग इण्टर कालेज प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया। एमेच्योर खो खो संघ, के सचिव संतोष कुमार जायसवाल, अध्यक्ष राम जी पाण्डेय, महामंत्री रमाकांत शुक्ल के सहयोग से बालिका एवं बालक वर्ग की खो- खो प्रतियोगिता आयोजित हुई। बालिका और बालक टीम में गोरखुपर की टीम विजेता रही।बालिका वर्ग में गोरखपुर की टीम ने बस्ती के करमागजा की टीम को हराकर जीत दर्ज की।

गोरखपुर की टीम में चांदनी निषाद (कप्तान), साधना निषाद, प्रिया निषाद, जूली मौर्या, रिया, चांदनी, करीना ,संध्या, वर्तिका, नेहा और करमागजा की टीम में खुशी यादव (कप्तान), अनीता यादव, गरिमा, लक्ष्मी, मीनाक्षी, सरिता, वन्दना, तैय्यार, सावित्री शामिल रही। तृतीय स्थान पर वाल्टरगंज की टीम रही।बालक वर्ग में गोरखपुर की टीम किशन पासवान (कप्तान), आदित्य पासवान, विजय, चंचल, सुमित प्रजापति, अनूप, विवेक, राहुल निषाद, रामकेश, शिवशक्ति ने वाल्टरगंज की टीम मोहम्मद कैफ (कप्तान), सुहेल, शैल, अरबाज, मनीष, विकास, तौहीद, सुल्तान, अभिषेक, जीतेन्द्र को हरा कर जीत दर्ज की। दूसरे स्थान पर वाल्टरगंज और तीसरे स्थान पर करमागजा की टीम रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अरूण भारती, शाबान, नन्दनी, विशाल ने निभाई। मुख्य अतिथि राजमाता आसिमा सिंह ने बालिका एवं बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाली टीमों को पुरस्कार वितरण किया।योग गुरू रविन्द्र ,विनय सिंह, गजेंद्र सिंह, विनोद मोदनवाल, शैला सिंह, राखी श्रीवास्तव व अन्य उपस्थित रहे।