Basti: एक धरती, एक स्वास्थ्य की थीम पर हुआ आईवाईए का योग दिवस कार्यक्रम

basti

बस्ती। इंडियन योगा एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर के पूर्वी जोन अध्यक्ष डॉ. नवीन सिंह, जिला संयोजक सौरभ तुलस्यान के मार्गदर्शन में कई संस्थानों, स्थलों पर सामूहिक योग सत्र आयोजित किए गए। प्रतिभागियों को आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया गया।


जिला संयोजक सौरभ तुलस्यान ने बताया कि योग सत्र में प्रतिभागियों ने आईवाईए के योग्य प्रशिक्षकों के नेतृत्व में ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, शलभासन, मकरासन, उष्ट्रासन, शवासन, वज्रासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, ध्यान प्राणायाम के अभ्यास किए, संघर्ष मुक्त जीवन के लिए संकल्प लिया।


बताया कि योग सत्र में योग प्रशिक्षक वेदांत सिंह, श्रवण कुमार गौड़, सहायक प्रशिक्षक वर्षा गौड़ ने एसआर हॉस्पिटल एवं पैरामेडिकल कॉलेज दसिया में छात्र, छात्राओं, संकाय सदस्यों को योगाभ्यास कराया। प्राचार्य सुमित प्रजापति, प्रशासनिक अधिकारी नीतीश कुमार, महावीर फरदोदा, मनीष त्रिपाठी, कृष्ण प्रजापति, देवयानी तुली, कौशल्या वर्मा व अन्य उपस्थित रहे।
प्रैक्सिस विद्यापीठ शिवा कॉलोनी में योग प्रशिक्षक डॉ. संगीता यादव ने छात्र,छात्राओं, शिक्षकों को योगाभ्यास कराया। प्रबंधक इं. प्रशांत पांडेय, कृति शुक्ला, प्रधानाचार्य वेगी त्रिपाठी, शिक्षक और छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही।