Basti: आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के कांवड़ियों ने एनएच पर काटा बवाल

basti

फूले पुलिस, प्रशासन के हाथ पांव, तीन घंटे की मान मनौव्वल बाद शांत हुआ आक्रोश

बस्ती। दूसरे समुदाय के युवक द्वारा आपत्तिजनक कथित टिप्पणी से आक्रोशित कांवड़ियों ने कप्तानगंज कस्बे में जमकर हंगामा किया। सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए वैरियर में आग लगा दिया, गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन उनका आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा था। कांवड़ियों के आक्रोश के आगे पुलिस फोर्स बेबस नजर आई, कांवड़िया सड़क जाम कर बैठ गए, आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को सामने लाने की मांग की जिद पर अड़े रहे। हालात को काबू में करने के लिए कई थानों की फोर्स लगाई गई । मजिस्ट्रेट और स्थानीय लोगों के समझाने बुझाने का भी कांवड़ियों पर कोई असर नहीं पड़ा। मौके पर पहुंचे एसपी अभिन्नदन ने कांवड़ियों से वार्ता कर उन्हे समझा बुझाकर शांत कराया। करीब तीन घंटे तक एनएच पर कांवड़ियों ने विरोध प्रदर्शन किया। कांवडियों के मान मनौवल बाद आक्रोश शांत कराने में सफलता मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।


बताया जाता है कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज परिसर में कांवड़िया विश्राम कर रहे थे। आरोप है कि दूसरे समुदाय के एक युवक और युवती ने कथित तौर पर राम मंदिर , हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसके बाद विवाद भड़क गया। आक्रोशित कांवडिया सड़क पर आ गए। कांवड़ियों के आक्रोश और हंगामें को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस सकते में आ गई। कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया। आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरोपी युवक को हिरासत में लेकर चैकी पर बैठा दिया, लेकिन कांवड़ियों का आक्रोश थमने की जगह और बढ़ गया। कांवड़ियों ने पुलिस चैकी घेर लिया। पुलिस वालों से झड़प् की। इस दौरान धक्का-मुक्की में एसओ कप्तानगंज भी चपेट में आ गए। हालात बेकाबू होता देख पुलिस किसी तरह चैकी से निकाल कर आरोपी को कप्तानगंज थाने ले गई। इसके बाद आक्रोशित कांवड़िया सड़क जाम कर बैठ गए। आरोपी को सामने लाने की मांग करने लगे। कांवड़ियों के हंगामा और हालात बेकाबू देख कई थानों की फोर्स पहुंची। पुलिस अधिकारी, मजिस्ट्रेट भी पहुंचे। तनाव को देखते हुए कांवड़ियों को समझा बुझाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन कांवड़िया अपनी जिद पर अड़े रहे। कप्तानगंज कस्बा निवासियों ने भी कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। काफी प्रयास , कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम कांवड़ियों को समझाने बुझाने में पुलिस, प्रशासन को सफलता मिली।