आम आदमी पाटी ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर किया दोषी पर कार्रवाई की मांग
बस्ती। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई पर कोर्ट रूम परिसर में हुए हमले के खिलाफ आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने डीएम के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय।
ज्ञापन देने के बाद आप जिलाध्यक्ष डा. राम सुभाष वर्मा ने कहा कि यह हमला आरएसएस प्रायोजित दक्षिणपंथी विचारधारा के सांप्रदायिक तत्वों द्वारा न्यायपालिका की स्वतंत्रता और भारतीय संविधान के धर्मनिरपेक्षता के मूलभूत सिद्धांतों को कमजोर करने की एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है।

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल, बौद्ध प्रान्त के प्रान्तीय सचिव पतिराम आजाद ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश गवई को उनकी दलित पृष्ठभूमि के कारण जातीय पूर्वाग्रह के तहत निशाना बनाया जा रहा है। कहा कि यह कृत्य सर्वोच्च न्यायालय और स्वतंत्र न्यायपालिका पर स्पष्ट हमला है। राष्ट्रपति इसका संज्ञान लें, दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में संजय कुमार, प्रमोद कुमार, शेषपाल चैधरी, वीरेन्द्र यादव, उमेश शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
