Basti: प्राणायाम से होता है शरीर और मन की अशुद्धियों का नाश

basti

बस्ती। सौ दिनों के लगातार योग शिविर के क्रम में 19 से 21 जून तक योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किसान पीजी कॉलेज प्रांगण में कराया जाएगा। यह जानकारी इण्डियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर पूर्वी जोन के अध्यक्ष डॉ. नवीन सिंह, जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ओम प्रकाश आर्य, जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति सुभाष चन्द्र आर्य ने संयुक्त रूप से दी है। जनता से 19 जून को प्रातः 5.30 बजे किसान पीजी कॉलेज में सपरिवार सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।


इससे पूर्व राजकीय फल उद्यान पार्क में योग कराते हुए इंडियन योग एसोसिएशन के कंवीनर योगाचार्य सौरभ तुलस्यान, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के गरुण ध्वज पाण्डेय ने बताया की प्राणायाम करने से हमारे शरीर और मन की अशुद्धियों का नाश होता है। प्राणायाम से शरीर में स्थित कार्बन और विषैले तत्व बाहर निकलते हैं। अमृत तत्व ऑक्सीजन के रूप में हमारे भीतर प्रवेश करता है। इस प्रकार हमारा शरीर रोगों से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाता है।
योग शिक्षक संतोष तिवारी ने योगाभ्यास से लोगों को हुए लाभ के बारे में जानकारी ली और रोग के अनुसार योग करने की सलाह दी।


कार्यक्रम में सुभाष चौधरी, डॉ सच्चिदानंद शुक्ला, अजय श्रीवास्तव, मंगेश चौधरी, जितेंद्र पांडेय,रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, शिवेंद्र, सन्तोष भारद्वाज, विनोद मिश्र , बैजनाथ , राधेश्याम , अशोक यादव, सूर्य प्रताप ,भूपेंद्र चौधरी ,शिवकुमार चौधरी, आयुष, गर्वित आदि योग साधक उपस्थित रहे।