बस्ती। अल्प संख्यक वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति का एक करोड़ 46 लाख 37 हजार रूपए से अधिक के सरकारी धन का गबन करने का मामला सामने आया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र, छात्राओं को मिलने वाले छात्रवृत्ति के लाभ की जांच के दौरान यह घोटाला सामने आया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/ सहायक सर्वे कमिश्नर वक्फ मोहम्मद इफ्तेखार आलम द्वारा जनपद के 50 शिक्षण संस्थाओं की जांच के दौरान प्रकाश में आया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 47 संस्थाओं के कुल 1832 छात्र, छात्राओं के आवेदन फर्जी है, जिन्हे छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया था । वहीं कुछ संस्थाओं के आईएनओ / एचओआई सही एवं कुछ फर्जी पाये गये है । नामित जांच अधिकारी द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें इस फर्जीवाड़ा की रिपोर्ट दी गई है। मामले में आलम सर्वे वक्फ निरीक्षक कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहायक सर्वे कमिश्नर वक्फ बस्ती मोहम्मद इफ्तेखार आलम द्वारा कोतवाली थाना में इस सम्बन्ध में तहरीर दी गई है। बताया गया है कि जांच रिर्पोट के आधार पर प्रथम दृष्टया 47 संस्थाओं के 1832 छात्र, छात्राओं को प्रेषित धनराशि एक करोड़ 46 लाख 37 हजार छः सौ चार सौ रूपए की धनराशि के गबन की अनियमितता की गई है। मामले में आईएनओ जीशान खान व अन्य 74 के खिलाफ दी गई नामजद तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
