Basti: कर्बला के शहीदों की याद में निकाला ताजिया, अलम का जुलूस, देर रात तक कर्बला में दफन हुए ताजिये

basti

बस्ती। कर्बला के शहीदों की याद में रविवार को ताजिये व अलम का जुलूस निकाला गया। अरबी माह मोहर्रम की 10 तारीख को कर्बला में शहीद हुए पैगम्बरे इस्लाम के नवासे इमाम हुसैन व उनके घर वालों की याद मनाई जाती है। इस आयोजन में हर धर्म, सम्प्रदाय के लोग शामिल होते हैं। शहर से लेकर गांव तक ताजिये का जुलूस निकाला गया। या हुसैन की सदाओं के बीच हुसैनी काफिलों का मुकामी कर्बला पहुंचने का दौर देर शाम तक जारी रहा। ताजियों को सुपुर्दे खाक करने के बाद फातिहा व दुरूदो सलाम पढ़ा गया। मुख्य आयोजन शहर के गांधी नगर में हुआ।अंजुमने इमामिया की ओर से ईदगाह के निकट स्थित इमामबाड़ा खुर्शीद मंजिल से ताजिये का जुलूस निकाला गया। यह जुलूस इमामबाड़ा शाबान मंजिल, हुसैनी मस्जिद होते हुए जिला अस्पताल स्थित कर्बला पहुंचा। तकरीर, सलाम के बाद नम आखों के साथ अकीदतमंदों ने कर्बला के शहीदों को अलविदा कहा।सुहेल बस्तवी, जैन, आबिद, सोनू, फरजान, रफीक अहमद, हामरान व अन्य ने नौहा व सलाम पेश किया। युवाओं ने कुर्बानी के जज्बे के तहत जंजीर व छुरियों का मातम किया। यह मातम इस बात की याद दिलाता है कि अगर हम कर्बला के मैदान में होते तो इमाम पर अपनी जान जरूर कुर्बान कर देते।मौलाना मोहम्मद हैदर खां ने कहा कि दुनिया ने हुसैनी ताकत को अपनी आखों से देख लिया है। जिसके दिल में कर्बला बसी है, वह दुनिया के किसी जालिम के सामने सिर नहीं झुका सकता है। मोहर्रम दुनिया के मजलूमों की आवाज है।मौलाना अली हसन, अरशद आबिद, शम्स आबिद, सज्जाद हैदर, हसन जावेद, जीशान रिजवी, सफदर रजा, इमरान अली, साजिद, नकी हैदर, मुन्ने, शावर, फरजान, इरशाद, सोनू, कुशा, अली, दानिश, मुर्तजा, मानू, फैजी, असकरी, मुंतजिर, नुमैर, मुर्तजा व अन्य मौजूद रहे।मोहर्रम कमेटी गांधी नगर की ओर से ताजिये का जुलूस निकाला गया। सराय गल्ला मंडी से शुरू हुआ यह जुलूस स्व. गुमनाम के चैक तक आया। जुलूस में शामिल युवा मोहर्रमी बाजा बजा रहे थे और अखाड़े में कला का प्रदर्शन कर रहे थे। डीजे पर नौहा, सलाम बजाया जा रहा था। कमेटी के सचिव शोएब आजम ने बताया कि यहां पर बड़ेबन, बरगदवा, पानी की टंकी, भूअर, पतेलवा, मिश्रौलिया आदि का जुलूस मुख्य जुलूस में मिल जाएगा। देर रात तक कर्बला पहुंचकर ताजियों को दफनाया जाएगा। कुछ जुलूस मूड़घाट पर जाकर समाप्त होगा। अध्यक्ष फारूक इस्लाम, जुलूस इंचार्ज इरफान, अखाड़ा इंचार्ज सिराज राईनी, नायब सेक्रेटरी सैफुद्दीन, मोनू, अलकैस, शहाबुद्दीन, अलाउद्दीन, चानू, इरशाद आदि शामिल रहे।