Basti: पानी दूषित होने की शिकायत बाद पहुंची टीम, आठ जगह से लिया पानी का नमूना

basti

बस्ती। सीडीओ का फरमान जारी होते ही जल निगम के इंजीनियरों की टीम लालगंज पहुंची और आठ जगहों से पानी का नमूना इकट्ठा किया। उसे जांच के लिए जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला को भेजा।
बता दें कि सीडीओ सार्थक अग्रवाल लालगंज बाजार में भ्रमण पर निकले थे। जहां कुछ लोगों ने जल निगम की टंकी से दूषित पानी आपूर्ति होने की शिकायत किया। इस पर तत्काल फोन पर उन्होंने जल निगम ग्रामीण के एक्सईएन को पानी की जांच करवाने का निर्देश दिया।

एक्सईएन योगेंद्र प्रसाद ने अवर अभियंता उपहार गुप्ता, लैब असिस्टेंट अंकित की टीम के साथ बाजार का दौरा किया, आठ जगहों से पानी के नमूने एकत्र करवाए। एक्सईएन ने बताया कि ओवर हेड टैंक, टैंक कैंपस के बोरवेल से नमूना लिया गया है। मंदिर परिसर स्थित वाटर पोस्ट के पानी की सैंपलिंग की गई है। बताया कि बाजार के निवासी समशुलहक, वकील अहमद, ज्ञानमती शर्मा, सुभाष चंद्र अग्रहरि, कुमारी देवी के घरों से नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।