बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के मूडाडीहा निवासी मनीष कुमार ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर धोखाधड़ी के मामले में न्याय की गुहार लगाया है। अधिकारियो को दिये पत्र में कहा है कि उसने राइस मिल के लिये आईडीबीआई बैंक शाखा बस्ती से 3 लाख 20 हजार रूपये का ऋण लिया, जिस पर 80 हजार रूपये का मनी मार्जिन था। आरोप लगाया कि बैंक मैंनेजर ने रूपया उसके खाते से निकलवाकर मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के करमागजा निवासी सत्य प्रकाश पाण्डेय के खाते में कर दिया। जब उसने इसकी शिकायत बैंक मैंनेजर से किया तो उन्होने कहा कि तुमको वह राइस मिल की मशीने उपलब्ध करायेंगे किन्तु न तो उसे राइस मिल की मशीन दिया गया, न रूपया वापस कर रहे हैं।
जब उसे लगा कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया है तो मामले में मुकदमा दर्ज कराने वह मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर पुलिस चौकी पहुंचा। उसके अनुसार चौकी इंचार्ज ने मुकदमा दर्ज करने के लिये उससे 25 हजार रूपये की मांग किया, जिसे उसने उपलब्ध करा दिया किन्तु मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ, उल्टे दारोगा उसे फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देने लगे।
पीड़ित ने इस सम्बन्ध में डीएम के प्रशासनिक अधिकारी और एसपी को सम्बोधित पत्र कार्यालय में सौंपा। मांग किया कि उसका मुकदमा पंजीकृत कराने के साथ ही दोषी दारोगा के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये 25 हजार रूपया वापस दिलाया जाय। धोखाधड़ी करने वाले आरोपी से राइस मिल या नगद रूपया दिलवाया जाय। ज्ञापन देने के दौरान सरदार सेना के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता, नागरिक उपस्थित रहे।
