बस्ती।राज्य कृषि उत्पादन मंडी समिति अमौली में उत्पात मचाने वाले तीन बिगड़ैल सांड़ों को पकड़ कर उन्हें गौशाला भेजा गया। बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में दर्जनों सफाई कर्मचारियों की टीम ने सांड़ पकड़ों अभियान चलाया गया।इस अभियान में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. डीके चौधरी की भी टीम ने पहुँच कर सहयोग किया । सफाई कर्मियो की मदद से सब्जी मंडी परिसर में विचरण कर रहे सांड़ों को जब तक घेर कर इकट्ठा किया जाता तब तक सांड़ अपना रौद्र रूप दिखाकर भाग जाते थे।

किसी तरह अधिकारियों, कर्मचारियो के अथक प्रयास से तीन बिगड़ैल सांडों को पकड़ा गया। जिन्हें सफाई कर्मियो की टीम ने कैटल कैचर वाहन से सदर ब्लाक के कोइलपुरा गौ शाला में ले जाकर छोड़ा | बता दें कि 23 जून को मंडी परिसर में एक बिगडैल व गुस्सैल सांड़ ने ट्रक चालक जैसराज यादव को पटक- पटक कर मारा डाला था। 30 जून को मंडी समिति का क्रय कर रखे गये सरकारी गेहूँ की बोरियों को फाड़कर गेहूं खा लिया था। सांड़ो के उत्पात से मंडी परिसर में दहशत का माहौल बना हुआ था।

बीडीओ ने पशु चिकित्साधिकारी से सम्पर्क कर ब्लाँक सफाई कर्मचारियों के सहयोग से सांड़ पकड़ों अभियान चलाया। गुरुवार की सुबह से ही सफाई कर्मचारियो द्वारा सांड़ पकड़ने का जाल बुना जा रहा था। पूरे दिन की मेहनत में सफाई कर्मियों को तीन सांडो़ को पकड़ने में सफलता मिली। जिन्हे कोइलपुरा गौशाला भिंजवाया गया। अभियान में सफाई कर्मी सतीश कमार, मुबारक अली, फारूक अली, प्रेमप्रकाश, प्रदीप कुमार, रामतेज, अमित कुमार, अवधेश कुमार, सच्चिदानंद, न्याय पंचायत अमौली के सफाई कर्मचारी शामिल रहे।
