बस्ती। करोड़ो रूपए की साइबर धोखाधड़ी कर सोने के सिक्के खरीदने वाले गैंग के सरगना सहित दो साइबर अपराधियों को साइबर क्राइम थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, मोबाइल, नगदी व अन्य सामान बरामद किया है।
बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के पिकौरा बक्स गांधीनगर निवासी बालक राम ज्वैलर्स के प्रज्जवल गुप्ता ने साइबर क्राइम पुलिस थाना पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके साथ अज्ञात साइबर अपराधियो द्वारा सोने के सिक्के खरीद कर 2,06,550 रूपए पेमेंट करने के पश्चात साइबर ठगी कर ली गई है। जिसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ साइबर क्राइम थाना पर बीएनएस, आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है। साइबर क्राइम थाना, एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व डिजिटल फूटप्रिंट, ओपेन सोर्स इंटेलिजेंस टूल आदि की मदद से घटना में शामिल गैंग के सरगना सहित 2 साइबर अपराधियो को कोतवाली थाना क्षेत्र के अमहट से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार योजनबद्ध तरीके से आपराधिक षडयंत्र के तहत फर्जी सिम, म्यूल बैंक खातों का प्रबन्ध कर व इंटरनेट बैंकिंग का संचालन कर पैसे ट्रांसफर करना , एटीएम के माध्यम से व ज्वैलरी की दुकानो पर गोल्ड की खरीदारी कर निकासी करना आदि इस गैंग का कार्य है । यह अपनी पहचान छिपाने व पुलिस के पहुंच से दूर रहने के उद्देश्य से फर्जी सिम कार्ड व म्यूल बैंक खातों का प्रयोग करते है।
पकड़े गये साइबर अपराधियों की पहचान गोंडा जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी श्रीकान्त वर्मा (21), खोड़ारे थाना क्षेत्र के मदनपुरा निवासी सोनू कुमार (29) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार उनके पास से 4 मल्टीमीडिया एण्ड्राइड/आईओएस मोबाइल फोन, एक बाइक, 22 सौ रूपए नगदी, 5 फर्जी बैंक पासबुक, 10 बैंक डेबिट कार्ड,7 सिम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 चेक बुक, 1 डीएल की बरामदगी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है।
