Basti: दो शातिर चोर गिरफ्तार, तीन बाइक, इंवर्टर, बैटरी, मोबाइल व अन्य सामान बरामद

basti

बस्ती। दुबौलिया पुलिस एवं एसओजी टीम ने दो शातिर चोरों की गिरफ्तारी की है। उनके पास से चोरी की तीन बाइक, इंवर्टर, बैटरी, मोबाइल व अन्य सामान, 53 सौ रूपए नगदी की बरामदगी किया है। पकड़े गए चोरों की पहचान रूधौली थाना क्षेत्र के जोधीजोत निवासी मुखराम चौधरी, गौर थाना क्षेत्र के बभनान कस्बा निवासी राजू उर्फ जावेद अली के रूप में हुई है। सीओ कलवारी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने बस्ती, संतकबीरनगर, गोंडा जिले के विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार किया है।
इनकी गिरफ्तारी रात्रि चेकिंग के दौरान रामजानकी मार्ग स्थित निदुरी मोड़ से की गई। एक बाइक से दो युवकों को संदिग्ध रूप से आते देखकर उन्हे पुलिस टीम ने रोक कर पूछताछ की। पूछताछ में वे बाइक का कोई कागजात नहीं दिखा पाये। कड़ाई से की गई पूछताछ में मौके पर मिली बाइक संतकबीरनगर जिले के बेलहर कला थाना क्षेत्र से चोरी गई निकली। दोनो की निशानदेही पर पुलिस ने विशेषरगंज से बंधा रोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर गौहनिया गांव के सुनसान खंडहर स्थान पर छिपाकर रखे गये चोरी की दो अन्य बाइकों, मोबाइल, इंवटर्रर बैटरी आदि सामानों की बरामदगी की। पुलिस के अनुसार पूछताछ में पकड़े गए दोनो ने


अप्रैल माह में छावनी थाना क्षेत्र से एक बाइक, मई माह में गोंडा जिले के मनकापुर में एक बगीचे से बाइक चोरी करने, संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के बाघनगर में एक सीमेंट दुकान से जुलाई माह में इन्वर्टर बैटरी और दो ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करना स्वीकार किया। बरामद गुटखा, सिगरेट, सिक्के आदि के संबंध में संत कबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र से जुलाई माह में एक पान की दुकान से चोरी करना, मोबाइल , ईयरफोन, एडाप्टर, पावर बैंक आदि जून माह में बखिरा थाना क्षेत्र के दुर्गजोत चैराहे से एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने की जानकारी दी। बताया कि जून माह में लालगंज थाना क्षेत्र से एक बाइक की भी चोरी की थी, लेकिन कुछ ही दिन बाद लालगंज थाना क्षेत्र में ही वाहन चेकिंग के दौरान उसे छोड़कर भाग निकले थे । बाइक व अन्य सामानों की बरामदगी कर पुलिस ने दोनो के खिलाफ अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की है। एसपी अभिनन्दन ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रूपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार राजू उर्फ जावेद अली पर बस्ती कोतवाली, गौर, पैकोलिया, हर्रैया पुरानी बस्ती, दुबौलिया, छावनी, लालगंज, संतकबीरनगर के बेलहरकला, बखिरा थाने में 25, मुखराम चौधरी पर कोतवाली, रूधौली, पुरानी बस्ती, वाल्टरगंज, छावनी, दुबौलिया, लालगंज, संतकबीरनगर के बेलहरकला, बखिरा थाने पर विभिन्न मामलों में 20 आपराधिक मुकदमें दर्ज है।