बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के जमदाशाही निवासी एक युवक का शादी करने से इंकार करने पर फिरौती करने की नीयत से अपहरण करने का मामला सामने आया है। जमदाशाही निवासी नूरजहां पत्नी हकीकुल्लाह के अनुसार उसके बेटे आमिर की शादी पुरैना निवासी मोहम्मद असलम की बेटी से तय हुआ था, लेकिन बाद में शादी से मना कर दिया गया। इससे नाराज वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पुरैना निवासी 12 लोगो ने उसके बेटे का गांव के पास स्थित भट्ठे के पास अपहरण कर लिया। उसके पति के मोबाइल पर फोन कर 3 लाख रूपया फिरौती मांगा। धमकी दी कि यदि अपने बेटे को जिन्दा चाहते हो तो जहां बताये रूपया लेकर आ जाओ। इस डर से फिरौती मांगने वालों को 40 हजार रूपया दे दिया गया। तीन आरोपियों ने रूपया लेने के बाद सादे कागज पर दस्तखत करा लिया। कहा कि दो लाख 60 हजार रूपया एक सप्ताह के भीतर नहीं दिया तो गंभीर धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज करा देंगे, कहीं शिकायत करने पर जान से मार डालेंगे। 3 जून को हुई इस घटना से वाल्टरगंज पुलिस को अवगत कराया गया, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय के आदेश पर वाल्टरगंज थाना पर मो. असलम, उसकी पत्नीसलीहा खातून, दो पुत्री, दो पुत्र, अनिल सहित 12 लोगो के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धारा के तहत फिरौती की नीयत से अपहरण और धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
