बस्ती।। जिले के दो थाना क्षेत्रों में जमीनी रंजिश को लेकर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने के मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। परसरामपुर थाना क्षेत्र के महेशिया नेवादा निवासी नीतू पत्नी राजू ने गांव निवासी पूजा पत्नी विक्रम, भारती पत्नी गोलई, सचिन व गोण्डा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के उल्लाहा निवासी विजय पर जमीनी रंजिश को लेकर गाली देते हुए मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
वहीं कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बैहार ( रमापति जोत ) निवासी राजेश कुमार ने रमापतिजोत निवासी बुद्धिसागर, शिवकुमार, राम सुभावन, शिवकुमार पर पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है िकवह और उसकी पत्नी खेत में काम करने गए थे, जहां रंजिश को लेकर आरोपियों ने उसे और उसकी पत्नी को मारा पीटा, गाली और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर सम्बन्धित थाना पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
