बस्ती। लालंगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा बाजार में रविवार शाम लगभग आठ बजे दबंगों ने बारात जा रही बोलेरो गाड़ी को रोककर चालक सर्वेश कुमार का अपहरण कर लिया। चालक को बाइक पर जबरन बैठाकर संतकबीर नगर जिले के रामपुर बारहकोनी चौराहे से दक्षिण सिवान में ले गए और उससे पांच हजार रुपये छीनकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के धनजवल गांव से अंबेडकर नगर जिले के टांडा कस्बे के पास अरिया चौराहे पर बारात जा रही थी। जैसे ही बोलेरो ने लालगंज कुआनो नदी पर बने पुल को पार किया, पीछे से बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने पीछा कर कुदरहा चौराहे पर बोलेरो को रोक लिया। चालक सर्वेश कुमार को मारपीट कर बाइक पर बैठा लिया। धनघटा थाना क्षेत्र के रामपुर बारहकोनी चौराहे के दक्षिण सिवान में चालक से पांच हजार रुपये छीनकर भाग निकले।
बोलेरो गाड़ी में सवार बारातियों ने पुलिस चौकी कुदरहा पर चालक के अपहरण की सूचना दी। चौकी इंचार्ज कुदरहा रामानंद सिंह ने तत्परता दिखाते हुए रामपुर बारहकोनी से चालक को सकुशल बरामद कर लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में इलाज के बाद चालक को बारातियों को सौंप दिया गया। अपहरण और छिनैती के मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
