कुआनों नदी में उतराता मिला 45 वर्षीय व्यक्ति का शव,शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस

basti

बस्ती। कुआनों नदी मे 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव उतराता देखकर सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना बाद थाना नगर व फुटहिया चौकी पुलिस पहुंची। शव को नदी से बाहर निकलवाया। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नही हो पाया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी नगर देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की जेब मे ऐसा कोई पहचान पत्र भी नही मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। बताया कि शव देखने मे चार से पाँच दिन पुराना लग रहा है। मृतक फ्रेंच कट दाढी रखे हुए है, उसके दाहिने हाथ पर गोदना से ओम लिखा है।वह नीले कलर की लोअर व टी शर्ट पहने था। मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नही मिला है। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के पुलिस थानों मे गुमशूदगी की रिर्पोटों की जाँच कर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।