बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के मानधाता निवासी अब्दुल रहमान ने चार लोगो पर बेल्ट, लात घूसे से मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि इटबहरा निवासी रिंटू सिंह ने उसके पास फोन कर बत्तख खरीदने के लिए बुलाया। ज बवह कछिया गांव पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद रिंटू सिंह, कछिया निवासी अंकित सिंह व दो अन्य ने मिलकर उसे बेल्ट, लात घूसों से मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
