बस्ती। सोशल मीडिया वाट्सएप पर कप्तानगंज के पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ल व उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने, गाली और जान से मारने की धमकी देने के मामले में वाट्सएप ग्रुप के तीन एडमिन सहित 9 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। नगर पंचायत कप्तानगंज के वार्ड नम्बर 4 सुभाष चन्द्र बोस नगर निवासी मिथलेश कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वाट्सएप ग्रुप एडमिन प्रेम मोहन मौर्या, अनिल गुप्ता, राजेश पाल व संजय यादव, संगम त्रिपाठी, बीएल मौर्या , आलोक श्रीवास्तव, मार्कन्डेय सिंह पता अज्ञात द्वारा पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ल एवं उनसे संबन्धित लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग , गाली गुप्ता और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस, आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
