crime

घर में घुसकर मारने पीटने,तोड़फोड़ करने में पिता, पुत्र पर मुकदमा

basti

बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के देवकुंडा गांव निवासी रूकसाना पत्नी अब्दुल हफीज ने गांव निवासी पिता, पुत्र पर दरवाजे पर चढ़कर गाली देते हुए उसे, उसकी बेटी को मारने पीटने, घर में घुसकर सामान तोड़फोड़ करने, जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि शौचालय के गड्ढे के निर्माण की रंजिश को लेकर गांव निवासी कमरूद्दीन, उसका पुत्र अकबर दरवाजे पर चढ़कर गाली देने लगे। उसके बनाए गड्ढे की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। रोकने का प्रयास करने पर उसे मारा पीटा, शोर मचाने पर उसकी बेटी नाजिया बीच बचाव करने पहुंची तो उसे भी मारा पीटा। बचने के लिए जब वह और उसकी बेटी भाग कर घर में पहुंची तो आरोपी उसके घर में घुस गए, वहां भी उन दोनो को मारा पीटा, घर के सामान में तोड़फोड़ किया, जानमाल की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।