बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बीएससी की छात्रा के साथ छेड़खानी करने, उसे कालेज आते जाते समय परेशान करने का गांव के ही पांच लोगो पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसकी पुत्री राम चरित्र चौधरी महाविद्यालय में बीएससी की छात्रा है। 12 मई को वह महाविद्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षा देने गई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद वह कालेज से निकल रही थी, जहां गेट पर पीड़िता के गांव निवासी जगदीश, शुभम चौहान, इमरान, शैलेश, चरनजीत यादव ने जबरिया उसे रोक कर गाली दी। जब उसकी बेटी ने उन्हे गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसे मारा पीटा, धमकी दी। कहा कि यदि उन लोगो के खिलाफ थाने में शिकायत किया तो उसे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। रास्ते में कहीं अकेला पाकर जान से मार देंगे। कहा है कि आरोपी आए दिन उसकी बेटी के साथ कालेज आते जाते समय छेड़खानी करते है, उसे परेशान करते रहते है। बेटी द्वारा घर पर आकर आपबीती बताने के बाद मामले में उसके पिता ने थाने पर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
