बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 35 वर्षीय एक महिला को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़िता ने गौर थाना पर दी गई तहरीर में गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के बभनान सुगर मिल बभनान के पास (वाल्टरगंज) निवासी प्रेम सागर गिरी पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
