बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के साथ बलात्कार करने के मामले में गांव के ही एक युवक के खिलाफ आरोप लगाया गया है। मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस, पाक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि गांव निवासी हनुमान उसकी नाबालिग बेटी पर गंदी नीयत रखता था। 14 मार्च को उसकी बेटी होली खेल रही थी कि मौका पाकर आरोपी उसकी बेटी का मुंह दबाकर खेत में लेकर चला गया। खेत में ले जाने के बाद उसने जबरदस्ती उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया। होली का दिन होने के कारण किसी को इस बारे में पता नहीं चला। बलात्कार की घटना अंजाम देने के बाद आरोपी उसे धमकी देते हुए खेत में अकेला छोड़कर भाग निकला। उसकी बेटी किसी तरह खेत से घर पहुंची , शर्म और डरवश उसने इस बारे में किसी को नहीं बताया। दूसरे दिन तबियत खराब होने पर जब उसकी मां ने उससेपूछा तो उसने अपनी आपबीती बताया। कहा कि यदि शिकायत किया तो हनुमान हम लोगो को जान से मार देगा। मामले की जानकारी होने के बाद परिवार सकते में आ गया। पुलिस से शिकायत की गई,लेकिन उसने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बादपीड़िता के पिता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफसुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
