बस्ती। पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने वाले पशु तस्कर को कलवारी, लालगंज थाना पुलिस, एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 315 बोर का एक देशी तमंचा, एक खोखा, एक जिन्दा कारतूस, बाइक, लोहे क ापंच, मोबाइल, 1220 रूपया नगद बरामद किया। पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने वाले गो तस्कर संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार निवासी सद्दाम (30) पुत्र अफजल उर्फ मदारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था।
पैर में लगी गोली, इलाज के लिए कराया गया भर्ती
सीओ रूधौली स्वर्णिमा सिंह, सीओ हर्रैया संजय सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को संयुक्त रूप से इस बारे में जानकारी दी। बताया कि कलवारी थाना क्षेत्र के थन्ह्वा मुड़ियारी सड़क पर करीब 100 मीटर आगे एक बाग़ से पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसकी गिरफ्तारी की गई। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर उसे मुठभेड़ के दौरान बाए पैर के घुटने के नीचे गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। इलाज के लिए उसे सीएचसी बनरहा कुदरहा में भर्ती कराया गया है।
पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास कर हुआ था फरार
बताया कि 13 फरवरी को लालगंज थाना क्षेत्र के महादेवा के निकट गोवंशीय पशु लदे पिकअप गाड़ी को रोकने का पुलिस टीम ने प्रयास किया तो किया तो गो तस्करों ने गाड़ी रोकने की जगह पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। भाग रहे गो तस्कारों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने फायर कर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गोली लगने से गाड़ी पंचर होने के बावजूद गो तस्कर कुछ दूर आगे जाकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे। गाड़ी से सात गोवंशीय प्शु बरामद हुए थे, जिसे पुलिस ने शोभनपार गौशाला के सिपुर्द किया था। फरार गो तस्करों के खिलाफ गोवध निवारण, पशु क्रूरता, बीएनएस, एमवी एक्ट की सुसंगत धाराओं में अज्ञात नाम से लालगंज थाना पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी।
वाहन उपलब्ध कराने वाला पहले ही हो चुका है गिरफ्तार
गो तस्करों को वाहन उपलब्ध कराने वाले वाहन स्वामी बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के फतहा निवासी मो. फैयाज को पुलिस, एसओजी टीम ने महादेवा चौराहे के पास से पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।
बताया कि मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए सद्दाम ने गौकशी का काम करना स्वीकार किया है। बताया कि 13 फरवरी को वह सात गोवंशीय पशुओं को लादकर अपने भाई अरशद व भाई के दोस्त नाम पता अज्ञात के साथ गोण्डा जनपद से बिहार लेकर जा रहा था। पुलिस वालों द्वारा घेर लिए जाने के कारण गाड़ी मोड़कर पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास किया था। पुलिस की गोली से टायर पंचर हो जाने के कारण कुछ दूर आगे जाकर गोवंशीय पशुओं से लदी गाड़ी छोड़कर भाग निकले थे। पूछताछ में बताया कि पिकअप मालिक भी उनसे मिला हुआ है।
बस्ती,संत कबीर नगर जिले में दर्ज है 15 आपराधिक मुकदमे
पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए सद्दाम के खिलाफ कलवारी थाने पर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है। उसके खिलाफ बस्ती के कलवारी, परसरामपुर, लालगंज, संतकबीरनगर के खलीलाबाद थाने में गोवध निवारण, पशु क्रूरता, बीएनएस, यूपी गैंगेस्टर एक्ट, गैर इरादतन हत्या, चोरी सहित कुल 15 आपराधिक मामले दर्ज है।
