बस्ती। नगर पुलिस ने एक पिकअप वाहन पर लदे दो गोवंशीय पशुओं की बरामदगी की है। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गोवध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया है। बरामद गोवंशियों में दो गाय शामिल है। पुलिस के अनुसार इन गोवंशीय पशुओं को पषु तस्कर बिहार ले जाने की फिराक में थे।
पुलिस के अनुसार रात्रि करीब दो बजे मुखबिर की सूचना पर कस्बा नगर के दुर्गा मंदिर के पीछे दबिश दी गई। मौके से दो लोगों को उस समय पकड़ा गया जब वे गायों को पिकअप पर लादकर ले जा रहे थे। पकड़े गए गो तस्करों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कस्बा नगर निवासी दीपक, कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के धुरियाखुट निवासी
कन्हैयाराम, संजय शामिल है। बरामद गोवंशीयों को कब्जे में लेते हुए सभी के खिलाफ गोवध निवारण, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
