बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के फुलवरिया निषाद मे क्रिकेट के विवाद को लेकर वृद्ध की पीट कर हुई हत्या मामले फरार चल रहे दो वांछितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया,जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भजे दिया गया। मामले में वांछित फरार चल रहे अन्य की तलाश पुलिस कर रही है। घटना मे प्रयुक्त लाठी डंडा को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
बता दें कि रविवार को गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान राज निषाद से गांव के ही विनोद कुमार,संतोष कुमार,आरबी लाल से विवाद हो गया था। इसके बाद तीनों भाई अपने पिता राजू के साथ लाठी डंडा लेकर राज निषाद के घर पहुँच गए। उसके न मिलने पर उसके पिता रामसजन (55) को घर से घसीटकर बाहर लाकर लाठी डंडा से पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गए। मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर घटना मे शामिल आरबी लाल और विनोद को नगर बाजार के राजकोट चौराहे से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
