बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के कुसमौर में जमीनी विवाद को लेकर मारने पीटने के मामले में एक परिवार के 11 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कुसमौर निवासी राम दयाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि जमीन विवाद को लेकर गांव निवासी राम परीछन,उसके पुत्र सुशील, संदीप, पुत्रीसुनीता, पुनीता, अनुश्का, शिवांगी, पिता चन्द्रबली, भाई रामचेत, भतीजा अभिषेक, भोला, पतरू ने मिलकर उसकी बेटी प्रिया को खेत में मारा पीटा। सूचना पाकर वह और उसकी पत्नी पहुंची तो आरोपियों ने उन्हे भी मारा पीटा, गाली और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट के दौरान सिर पर आई चोट के चलते उसकी पुत्री बेहोश हो गई। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
