डीएम ने की आईजीआरएस ,राजस्व वसूली, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, एग्रीस्टैक की समीक्षा

basti


बस्ती। डीएम रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में अलग- अलग चार बैठक कर योजनाओं, प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में विभागवार अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा जारी किये गये नये मूल्यांकन आदेश के अनुसार शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाय।

गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश

कहा कि शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर पोर्टल पर समयान्तर्गत आख्या अपलोड किया जाय। मुख्यमंत्री संदर्भ (जनता दर्शन), शासन संदर्भ से संबंधित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करें, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। कहा कि जिन विभागों की प्रगति ए श्रेणी से निम्न है, उनके द्वारा प्रगति में सुधार के लिए प्रयास किया जाय। शिकायतों का निस्तारण इस तरह से किया जाय कि असंतुष्ट श्रेणी के संदर्भाे की संख्या न्यून से न्यूनतम रहे।

प्रगति धीमी पाये जाने पर जताया नाराजगी,तलब किया स्पष्टीकरण


वसूली से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ प्रवर्तन कार्यो, कर-करेत्तर, राजस्व वसूली , आबकारी, विद्युत, स्टाम्प निबन्धन, वाणिज्यकर, परिवहन, मण्डी सहित अन्य विभागों की गहन समीक्षा की। मण्डी सचिव द्वारा विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति काफी धीमी पाये जाने पर स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। कहा कि समस्त अधिकारियों का दायित्व है कि दिये गये लक्ष्यों के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करायें। यदि किसी भी विभागीय अधिकारियों द्वारा शिथिलता बरती गई तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। कहा कि राजस्व वसूली को सभी विभागीय अधिकारी प्राथमिकता से ले और विशेष रूचि लेकर वसूली कर लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करे।

सी, डी , ई रैंक वाले विभागो को सुधार लाने की चेतावनी


मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सी, डी व ई रैंक वाले विभाग माह के अंत तक सुधार लाना सुनिश्चित करें। निर्देश दिया कि डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखा जाय। सी, डी व ई रैंक से संबंधित अधिकारियों को सुझाव दिया कि रैंक खराब होने के कारणों को ज्ञात कर उसका स्थायी समाधान कराएं, इससें रैंक का ग्राफ स्थिर होने के बाद इसमें सुधार परिलक्षित होने लगेगा। पूर्वदशम छात्रवृत्ति, जल जीवन मिशन हर घर जल, फैमिली आईडी, नई सड़को का निर्माण, निर्माण कार्य (सीएमआईएस) से सम्बन्धित प्रगति धीमी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया,योजनाओं में प्रगति लाना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्रातीशीघ्र पूर्ण कराते हुए हैण्डओवर करने, निर्माणाधीन कार्य पूर्ण होने की जो डेडलाईन दी जाती है, उसे समयान्तर्गत पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया।

खराब प्रगति के लिए तहसीलदार, छह बीडीओ,एडीओ को चेतावनी, 45 सीएससी का रजिस्ट्रेशन निरस्त


एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) किसानों की फार्मर रजिस्ट्री के कार्य की समीक्षा की। समीक्षा में प्रदेश में जनपद की प्रगति खराब पाये जाने पर नाराजगी जताया। तहसीलदार सदर, हर्रैया, खण्ड विकास अधिकारी सदर, कुदरहा, बहादुरपुर, विक्रमजोत, परसरामपुर, बनकटी, सहायक विकास अधिकारी कृषि सदर, कुदरहा, बहादुरपुर, विक्रमजोत, परसरामपुर, बनकटी का कार्य जनपद के औसत प्रगति से कम होने के कारण चेतावनी जारी किया। अपेक्षित प्रगति न करने वाले जनपद के 45 सीएससी का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया। किसानों से अपील किया है कि वे अपने नजदीकी सीएससी पर जाकर फॉर्मर रजिस्ट्री तैयार करा लें। फॉर्मर रजिस्ट्री तैयार होने पर किसान सम्मान निधि का अग्रिम किस्त प्राप्त होगा।

यह अधिकारी रहे मौजूद


आयोजित बैठकों में सीडीओ जयदेव सीएस, सीटीओ अशोक कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. आरएस दुबे, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, एसडीएम शाहिद अहमद, शत्रुध्न पाठक, आशुतोष तिवारी, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार सिंह, सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, एआरटीओ पंकज सिंह, ईओ नगर पालिका सुनिष्ठा सिंह, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *