बढ़ा मेहनताना तो जोश में भर गए रोडवेज के ड्राइवर, कंडक्टर, महाकुंभ ड्यूटी से पहले मिली सौगात

Uncategorized

बस्ती। परिवहन निगम ने महाकुंभ मेले के पहले ही संविदा चालकों, परिचालकों का पारिश्रमिक बढ़ाकर एक बड़ी सौगात दिया है। इससे डिपो के 355 संविदा चालक, परिचालक उत्साहित हैं और प्रयागराज स्थित संगम तट तक ड्यूटी करने के लिए उनका जोश हिलोरें लेने लगा है।

पारिश्रमिक वृद्धि की काफी समय से की जा रही थी मांग

परिवहन निगम ने संविदा चालकों के लिए 17 पैसा प्रति किमी व संविदा परिचालकों का 13 पैसा प्रति किमी की दर से पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी कर दिया है। पारिश्रमिक की वृद्धि समेत अन्य समस्याओं के लिए रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद पिछले कई वर्षों से प्रयास कर रहा था। यही नहीं पिछले पखवारे परिषद ने क्रमिक गेट मीटिंग कर निगम को समस्याओं से अवगत भी कराया था। चेतावनी दी थी कि अगर कुछ नहीं किया गया तो आगे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद दो जनवरी को परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने महाकुंभ मेले का हवाला देते हुए आंदोलन को टालने की लिखित सिफारिश भी परिषद के सामने किया था।यह भी आश्वासन दिया था कि महाकुंभ जैसे महत्वपूर्ण पर्व को सकुशलतापूर्वक संपन्न कराने के बाद उनकी महत्वपूर्ण मांगों को प्राथमिकता के आधार पूरा किया जाएगा। बावजूद इसके संविदा चालकों, परिचालकों का जोश ठंडा पड़ा था। इस सौगात ने डिपो के संविदा चालकों, परिचालकों में नया उत्साह भर दिया है।

अब दो रुपए से अधिक हो गया पारिश्रमिक

बस्ती डिपो में कुल 145 संविदा चालक व 210 संविदा परिचालक तैनात हैं। चालकों व परिचालकों को पहले 1 रुपए 89 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से पारिश्रमिक मिलता था। जबकि अब चालकों का 17 पैसा बढ़ने से 2 रुपए 6 पैसे और परिचालकों को 2 रुपए 2 पैसे की दर से पारिश्रमिक मिलेगा। बस्ती डिपो के एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि यह बढ़ोत्तरी इस नए साल पर 1 जनवरी से किए जाने वाले पारिश्रमिक के भुगतान पर लागू की जाएगी।

रोडवेज कर्मचारी परिषद ने जताई खुशी

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह , मंत्री इंद्रजीत तिवारी ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है। इसे परिषद के लगातार किए गए प्रयासों का प्रतिफल बताते हुए नेताद्वय ने बताया कि निगम मुख्यालय ने बाकी समस्याओं के समाधान के लिए महाकुंभ मेले के आयोजन के बाद आश्वासन दिया है। बताया कि अब डिपो के सैकड़ों चालक, परिचालक  नए उत्साह के साथ महाकुंभ में श्रद्धालुओं को सेवा दे सकेंगे।