चुनावी रंजिश को लेकर दीपावली के दिन मारपीट, धारदार हथियार से हमला, चलाए ईंट पत्थर

basti

बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के बगही में दीपावली के दिन दबंगों ने जमकर तांडव मचाया। रात करीब 9 बजे रणंजय पाल के घर लोग दीपावली की खुशियां मना रहे थे। इस बीच चुनावी रंजिश को लेकर दूसरे पक्ष के योगेन्द्र से कहा सुनी हो गई। आरोप है कि कहासुनी के बीच यशवंत पाल के ललकारने पर योगेन्द्र, यशवंत, राम वेलास, बच्चूलाल, बलिराम, ज्योति, रूबी, पूनम, उर्मिला, किश्मती, निर्मला आदि ने अजीत कुमार को घेरकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए लोगों को भी मारा पीटा। फरसा तलवार, चाकू, लाठी, लोहे के राड, ईट पत्थर से हुए हमले में अजीत कुमार, सचिन, चन्दू को गंभीर चोटें आई। घटना की सूचना मिलने पर एसओ लालगंज और चैकी इंचार्ज कुदरहा मौके पर पहुंचे, गंभीर स्थिति में सचिन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मामले में अजीत कुमार की तहरीर पर लालगंज थाना पर 12 नामजद व 5 अन्य अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने मामले में दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग किया है।