बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी के साथ घर में घुसकर अश्लील हरकत करने, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारने पीटने का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार उसकी मां उसके छोटे भाई, बहनो के साथ पड़ोस में गई थी। इस बीच मौका पाकर गांव निवासी राजदेव उसके घर में घुस गया। उसे अकेली पाकर आरोपी ने जबरदस्ती उसके साथ अश्लील हरकत की। जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मारा पीटा। मां के आने पर जब उसने इस बात की जानकारी दी तो वह आरोपी के घर शिकायत करने पहुंची, जिस पर आरोपी, उसके भाई, बहन, मां ने मिलकर उसकी मां को गाली देने लगे। उन पर लाठी, डंडे से हमला कर दिया। लाठी, डंडे से मारने पीटने के दौरान उसकी मां को गंभीर चोट आई। 16 मार्च की शाम लगभग 5.30 बजे हुई इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय से गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस व पाक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
