बस्ती । लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ घर में घुसकर छेडखानी करने, विरोध करने और शोर मचाने पर उसका ब्लाउज फाड़ देने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला के अनुसार गांव निवासी विनीत उर्फ प्रिंस शुक्ला उसके घर में घुस गया। उसके साथ छेड़खानी की, जब उसने विरोध करते हुए शोर मचाया तो उसका ब्लाउज फाड़ दिया। शोर सुनकर उसके पति व भाई दौड़े तो वह घर से भाग निकला। इसके बाद वह परिवार के अन्य लोगों के साथ उसके घर पहुंचा, गाली देते हुए उसे, उसके पति, भाई को मारा पीटा, जानमाल की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी, उसके पिता, चाचा और भाई के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
