बस्ती। लालगंज पुलिस ने टामी हिलफाइजर कम्पनी के नकली शर्ट बनाने की अवैध फैक्ट्री से नकली शर्ट और कम्पनी का लोगो बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नेत्रिका कंसल्टिंग इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी गुणगांव हरियाणा के मैनेजर ने कम्पनी के नाम से नकली माल बनाकर कम्पनी की साख गिराने की शिकायत की थी। पुलिस टीम ने नेत्रिका कंसल्टिंग इण्डिया के मैनेजर फरीदाबाद जिले के उंचागांव बल्लभगढ़ निवासी महेश सिंह के साथ मिलकर लालगंज थाना क्षेत्र के शंकरपुर स्थित एक मकान पर छापामारी की। मौके से आठ प्लास्टिक की बोरी में सौ- सौ पीस शर्ट, एक प्लास्टिक की बोरे में 81 पीस शर्ट बरामद हुआ। बरामद नकली शर्ट की कुल संख्या 881 पीस रही। इसके अलावा एक बोरे में 3648 पीस नकली कपड़ा का लेवल, 1028 पीस नकली कागज का लेवल, सिलाई मशीन आदि की बरामदगी हुई। मौके से बरामद नकली शर्ट को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने अवैध फैक्ट्री संचालक शफीउल्लाह को गिरफ्तार कर लिया। जिस मकान में नकली शर्ट तैषर की जा रही थी उस मकान का मालिक भी वह ही है। बरामद शर्ट व अन्य सामानों को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने कम्पनी के मैनेजर की तहरीर पर मौके से पकड़े गए नकली शर्ट बनाने की फैक्ट्री संचालक शफीउल्लाह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता,व्यापार और पण्य बस्तु चिन्ह अधिनियम, कापी राइट एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया है।
