श्री राम कथा के निमित्त निकली भव्य कलश यात्रा में उमड़ी आस्थाः डीजे, ढोल नगाड़े की धुन पर थिरकी महिलाएं

Uncategorized

बस्ती। नगर पंचायत नगर के हनुमानगढ़ी में श्री हनुमान जी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं भव्य श्री राम कथा अमृत महोत्सव के निमित्त रविवार को निकली भव्य कलश यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। जय श्री राम के नारों, डीजे तथा ढोल नगाड़ों के धुन में थिरकती, नृत्य करती महिलाओ का जोश देखते ही बन रहा था। हाथी घोड़े और तीन बग्घियों पर सवार सीता, राम लक्ष्मण, हनुमान तथा राधे कृष्णा के रूप में सजे धजे बच्चे लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। मध्य प्रदेश के शक्ति पीठ मैहर देवी की पावन भूमि से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक पूज्य रामेश्वर नारायण शास्त्री एक रथ पर सवार होकर नगर बाजार वासियों का अभिवादन स्वीकार कर आशीर्वाद देते रहे।
श्री हनुमान गढ़ी मंदिर नगर बाजार से निकलकर शोभायात्रा का जुलूस राजकोट होते हुए श्री दुर्गा मंदिर नगर बाजार होकर पूरे बाजार में घूमते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचा, जहां हजारों युवाओं ने राम नाम संकीर्तन और भारत माता की जय के गगन भेदी नारों से माहौल को धार्मिक रंग में सराबोर कर दिया।  
नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना, उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह, मुख्य यजमान शेष मणि कसौधन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कपिलदेव सिंह, चिरौंजी लाल गुप्ता, प्रिंस कसौधन, अरविन्द कसौधन, संजय कसौधन, विष्णु कसौधन, शिवम् गुप्ता, डॉ. अनिल श्रीवास्तव, सुनील, राम कुमार कसौधन, अशोक जायसवाल, बृजेश कुमार , इंदर वर्मा, जय प्रकाश, दिलीप गुप्ता, विनोद शुक्ला, शिव पूजन लाल श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग शोभा यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। बड़ी संख्या में बाजार के व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को बंद पर शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए।
नगर बाजार में श्री रामेश्वर नारायण शास्त्री जी महाराज द्वारा 4 मई से 12 मई तक श्री राम कथा का रसास्वादन कराया जाएगा।  प्रति दिन हनुमान गढ़ी पर होने वाली यह कथा शाम 4 बजे से आरंभ होगी। 13 मई को पूर्णाहूति एवं भंडारा का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *